कोरोना से डरने की नहीं बल्कि आवश्यक एहतियात बरतने की जरूरत: हेमंत सोरेन

10/18/2020 1:12:04 PM

देवघरः झारखंड में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए सभी को सतर्क, सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है।

सोरेन ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बस सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। एहतियात बरतते हुए स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए हम सभी को सतर्क, सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव में सबसे महत्वपूर्ण है कि चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क या रूमाल से ढंक कर रखें। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच 2 से 4 मीटर तक की दूरी बना कर रहें और जमघट लगाने से परहेज करें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने हाथो को थोड़े समय के अंतराल पर साबुन या हैंडवॉश से अवश्य धोएं।

Diksha kanojia