राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड को दी 21 सड़क परियोजनाओं की सौगात

4/4/2021 1:15:40 PM

रांचीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि झारखंड में सड़क निर्माण का कार्य राज्य सरकार की इच्छा के अनुरूप ही किया जाएगा।

गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूबे में 3550 करोड़ रुपए की लागत की कुल 539 किलोमीटर लंबी 21 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतमाला योजना के तहत बन रहे इकोनामिक कॉरिडोर का अगले वित्तीय वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में अगले तीन वर्षो में एक लाख करोड़ रुपए सड़क निर्माण पर खर्च किए जाएंगे जो राज्य सरकार की इच्छा के अनुरूप ही होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि भू-अर्जन एवं वन प्रस्ताव की प्रक्रिया को तीव्रता से पूर्ण किया जाए। राज्य सरकार जल्द से जल्द सभी सड़कों का डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को प्रेषित करें ताकि सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायी जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी अपने विचार रखे।

Content Writer

Diksha kanojia