VIDEO: ST आरक्षण की मांग को लेकर Kudmi समाज पर Nisha Bhagat पर बोला हमला- ‘Aadivasion के हक को छीनने की कोशिश की जा रही है’

Monday, Oct 20, 2025-03:59 PM (IST)

रांची: झारखंड में एक बार फिर आदिवासी और कुड़मी समाज के बीच विवाद भड़क गया है। दरअसल कुड़मी समाज एसटी का दर्जा हासिल करना चाहता है, लेकिन आदिवासी समाज इसे अपने हितों पर हमला करार दे रहे हैं। यही वजह है कि गिरिडीह के डुमरी में आदिवासी समाज ने जन आक्रोश रैली निकाला है। इस रैली में कुडमी समुदाय द्वारा आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग का पुरजोर विरोध किया है। इस जन आक्रोश रैली में डुमरी प्रखंड और पीरटांड प्रखंड के गांवों से आदिवासियों ने भारी तादाद में हिस्सा लिया। इस रैली की शुरुआत डुमरी के केबी हाई स्कूल के मैदान से हुई। बाजार से होते हुए ये जन आक्रोश रैली डुमरी के केबी हाई स्कूल के मैदान में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक हथियार के साथ इस जुलूस में हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static