छठ 2024: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 36 घंटे बाद खोला गया निर्जला व्रत, श्रद्धालुओं में दिखा गजब का उत्साह

Friday, Nov 08, 2024-10:14 AM (IST)

रांची: संतान की सुख-समृद्धि एवं दीर्घायु को लेकर 4 दिवसीय छठ महापर्व आज यानी शुक्रवार को सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास का समापन हो गया। चौथे दिन उन्होंने उगते सूर्य को आखिरी अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की मनोकामना की। इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था। लोकआस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन सप्तमी के उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु नदियों, पोखरों और तालाबों के किनारे उमड़ पड़े। राजय के हर कोने में लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।

PunjabKesari

महिलाओं ने परिवार के साथ वेदियों पर छठी मैया को धूप, दीप, नैवेध, फल, शाक सहित अन्य सामग्री अर्पित की। उदयाचल सूर्य के साथ व्रती महिलाएं जल में खड़े होकर अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू किया। भगवान भास्कर से संतान प्राप्ति, समृद्धि सहित सुहाग की सलामती की दुआ की। अर्घ्य देने और पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का छठ मइया का निर्जला व्रत पूरा किया।

PunjabKesari

मान्यता है कि छठ व्रत रखने वाली महिलाओं को छठी मैया संतान प्राप्ति का वरदान देती हैं और संतानवान व्रतियों को संतान के कल्याण का आशीर्वाद देती हैं। बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने कल संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static