NIA ने लांझी जंगल IED विस्फोट मामले में झारखंड में मारे छापे

8/13/2021 5:11:09 PM

 

रांचीः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड के रांची और पश्चिम सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 3 आरोपियों के घरों पर छापे मारे।

एक अधिकारी ने बताया कि मार्च में पश्चिम सिंहभूम जिले के तोकलो पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक वस्तु अधिनियम, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम (सीएलए) और गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामला लांझी वन पहाड़ी क्षेत्र में मार्च में आईईडी विस्फोट से संबंधित है। प्रतिष्ठित जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि इस धमाके में झारखंड जैगुआर के 3 कर्मियों की मौत हो गई थी और सीआरपीएफ के एक एएसआई सहित 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एनआईए ने 24 मार्च को फिर से मामला दर्ज किया और जांच का जिम्मा संभाला।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान हाथ से लिखी एक डायरी सहित अपराध साबित करने वाले दस्तावेज जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।
 

Content Writer

Nitika