झारखंड में वसूली मामले के संबंध में NIA ने 14 स्थानों पर मारे छापे

12/2/2021 11:03:40 AM

 

रांचीः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लातेहार में जबरन वसूली की साजिश रचने और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के मामले में बुधवार को झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की। केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि झारखंड के रांची, लातेहार और चतरा में आरोपियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की गई।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि लातेहार में तेतरियाखड कोयले की खान में सरकारी कार्यों में बाधा डालने और जबरन वसूली की साजिश रचने और आतंकवादी कृत्य के संबंध में पिछले साल दिसंबर में मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि "सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह" से जुड़े आरोपियों ने पिछले साल 18 दिसंबर को तेतरियाखड कोयले की खान में आतंकवादी कृत्य किए थे, जिसमें नागरिक घायल हो गए थे और कई वाहनों में आग लगाई गई थी।

अधिकारी ने मुताबिक, एनआईए ने मार्च में मामला फिर से दर्ज किया और अगस्त में 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। एनआईए के अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।

Content Writer

Diksha kanojia