"NDA गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करेगा", बाबूलाल मरांडी ने कहा- थोड़ी देर में स्पष्ट हो जाएगा
Saturday, Nov 23, 2024-11:49 AM (IST)
रांची: झारखण्ड विधानसभा चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना की जा रही है।अब तक के रुझानों में INDIA गठबंधन बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। वहीं धनवार सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। हम सरकार बनाएंगे। थोड़ी देर में काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
गौरतलब हो कि झारखंड की धनवार विधानसभा सीट पर अब तक की काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए करीब 9000 वोटों से बड़ी बढ़त का रखी हुई है। जेएमएम कैंडिडेट निजामुद्दीन अंसारी पिछड़ गए है। पिछली बार भी बाबूलाल मरांडी ने इस सीट पर भारी वोटों से जीत हासिल की थी।
बता दें कि ज्यादातर सीटों पर इंडिया और एनडीए में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। अब से कुछ देर में यह साफ हो जाएगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनने वाली है। आज शाम तक तय हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी और किसके सर सियासी का ताज सजेगा? अब से कुछ देर में यह साफ हो जाएगा कि झारखंड में कौन सत्ता पर काबिज होगा? राज्य में कायम रहेगा तीर-धनुष या खलेगा कमल?