गणतंत्र दिवस पर नक्सलियों ने हजारीबाग के स्कूल में फहराए काले झंडे, पर्चे भी छोड़े
Wednesday, Jan 26, 2022-12:26 PM (IST)

हजारीबागः देशभर में आज जहां एक तरफ 73वें गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड के हजारीबाग जिले में नक्सलियों ने स्कूल के प्रांगण में ही काले झंडे फहरा दिए। साथ ही वहां पर पर्चे भी छोड़ दिए।
इससे पहले नक्सलियों ने मंगलवार रात तकरीबन 11 बजे बिष्णुगढ़ के नरकी गांव में जिओ का मोबाइल टावर को उड़ा दिया। बता दें कि नक्सली अपने शीर्ष नेता किसन दा और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के कारण आक्रोश सप्ताह मना रहे हैं।