VIDEO: ‘सैनिकों को मेरा सैल्यूट’, 10वें सशस्त्र बल वेटरन्स डे पर मंत्री संजय सेठ ने पूर्व सैनिकों-वीर नारियों को किया सम्मानित
Thursday, Jan 15, 2026-04:47 PM (IST)
Ranchi News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ( Sanjay Seth ) ने 10वें सशस्त्र बल वेटरन्स डे ( 10th Armed Forces Veterans Day ) पर कहा, पूर्व सैनिक और वीर माताएं, जिन्होंने पूरा जीवन देश के लिए लगा दिया। आज मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने उनका सम्मान किया। पूर्व सैनिक जो किसी भी परिस्थिति में देश को आगे रख कर सेवा करते हैं उनसे मैंने बातचीत की। प्रधानमंत्री ने वन रैंक वन पेंशन (OROP) को लागू किया जिसकी कई दशकों से मांग थी।

