सांसद सुनील सोरेन ने कहा- हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त

10/19/2021 10:42:55 AM

 

दुमकाः झारखंड में दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में प्रदेश की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

सोरेन ने दुमका में एक जेवरात की दुकान में डकैती का प्रयास और दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को लेकर कहा कि राज्य की उप राजधानी दुमका में दिनदहाड़े लूट के प्रयास से स्पष्ट है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, अपराधियों का मनोबल हद से ज्यादा बढ़ गया है। उन्हें किसी का डर नहीं रह गया है। दुमका सांसद ने आगे कहा कि जिस तरह शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय दिया है यह दर्शाता है कि उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है।

यदि शहर के बीचो बीच ऐसी घटना हो सकती है तो फिर ग्रामीण क्षेत्र में लोग कैसे रहेंगे, यह आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक से जल्द से जल्द इस घटना का शीघ्र उछ्वेदन करने तथा संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि जो अपराधी भागने में सफल हुआ हैं, उसे गिरफ्तार किया जाए।

Content Writer

Diksha kanojia