झारखंड में पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

5/15/2022 9:04:32 AM

 

रांचीः झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 21 जिलों के 1127 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में करीब 68.15 प्रतिशत से मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने की संभावना है, हालांकि जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदान को लेकर अंतिम रिपोर्ट मिल जाने के बाद ही राज्यभर में पहले चरण में मतदान प्रतिशत का पूरा आधिकारिक आंकड़ा जारी किया जाएगा।

प्रसाद ने बताया कि चतरा, सरायकेला-खरसावां , लातेहार और बोकारो जिले के कुछ निर्वाचन क्षेत्र में मतपत्रों में त्रुटि के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। भीषण गर्मी के बावजूद बडी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इनमें पहली बार वोट डाल रहे 18 वर्ष के युवा मतदाता की संख्या भी अधिक रही, जबकि महिला मतदाताओं ने भी लंबी कतार में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पंचायत चुनाव के पहले चरण में देवघर में सबसे अधिक 76.26 प्रतिशत मतदान की खबर है। जबकि गढ़वा में 69.67 प्रतिशत, पलामू में 65.43 प्रतिशत, लातेहार में 63.09 प्रतिशत, चतरा में 68.47 हजारीबाग में 63 प्रतिशत, गिरिडीह में 72.51, गोड्डा में 62, साहेबगंज में 73.60, पाकुड़ में 75.06 प्रतिशत, दुमका में 65.19 प्रतिशत, धनबाद में 73 प्रतिशत, बोकारो में 70.29, रामगढ़ में 72.22, लोहरदगा में 61.65, गुमला में 62.67, रांची में 71.10, सिमडेगा में 63.37, पश्चिमी सिंहभूम में 64.13, सरायकेला-खरसावां में 71.11 और पूर्वी सिंहभूम में 66.37 प्रतिशत मतदान की खबर है।

Content Writer

Diksha kanojia