रामेश्वर उरांव का कड़ा प्रहार- जनमानस के विरूद्ध लगातार फैसले ले रही मोदी सरकार

2/28/2021 12:26:34 PM

 

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने पेट्रोलियम पदार्थो की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए शनिवार को कहा कि यह सरकार किसानों, मजदूरों एवं जनमानस के विरूद्ध लगातार फैसले ले रही है।

डॉ. उरांव ने पेट्रोल-डीजल की कीमत और महंगाई में वृद्धि के खिलाफ राजभवन के समक्ष पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोलियम मंत्री के इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है कि सर्दियों में पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ जाने के कारण कीमत में वृद्धि होती है। उनका यह बयान आने वाले दिनों में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही आया है। जिस तरह से पूरे देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनाक्रोश का माहौल है और विधानसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान नहीं उठाना पड़े, इसलिए केंद्रीय मंत्री ने सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए यह बयान दिया है। चुनाव के बाद फिर से कीमत में बढ़ोत्तरी होगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत को नियंत्रित करना केंद्र सरकार की जिम्मेवारी है, लेकिन जनविरोधी सरकार अभी अपने पूंजीपति मित्रों को सहायता पहुंचाने के लिए आंखें बंद कर बैठी है, जबकि हकीकत यह है कि गरीब से गरीब लोग पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस का उपयोग करते है। कांग्रेस शासनकाल में लोगों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही महंगाई पर काबू पाने के लिए इंतजाम किया जाता था, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों और मजदूरों तथा जनमानस के विरूद्ध लगातार फैसले ले रही है। इसके खिलाफ पूरे राज्य में पार्टी की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा है।
 

Content Writer

Diksha kanojia