पलामूः बाल सुधार गृह से फिर फरार हुआ नाबालिग बंदी, पिछले चार दिनों में भागे 3 बच्चे

4/18/2021 5:55:39 PM

 

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले के बाल सुधार गृह से शनिवार को फिर से एक नाबालिग बंदी फरार हो गया। पिछले चार दिनों में तीन नाबालिग बंदी बाल सुधार गृह से भागे हैं। उपायुक्त शशिरंजन ने बताया कि फरार बंदियों को पकड़ने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘सुधार गृह में क्षमता से अधिक बंदी हैं। क्षमता 50 बंदियों की है और मौजूदा समय में यहां 83 नाबालिग रह रहे हैं।''

उपायुक्त ने बताया कि सुधार गृह को सशक्त बनाने के लिए ‘‘वाच टावर'' और जालीदार खिड़की लगाने के साथ ही परिसर में कंटीले तार लगाने के लिए कदम उठाए गये हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उपायुक्त ने बताया कि नाबालिग बंदियों के अलावे दो अन्य बच्चे भी सुधार गृह से फरार हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे अनाथ हैं।

शशिरंजन ने बताया कि बाल सुधार गृह और बाल गृह (सम्प्रेक्षण घर) में तैनात सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ लापरवाही के लिए कार्रवाई की गई है और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को हिदायत दी गई है कि वह सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करें।

Content Writer

Diksha kanojia