रांची में आज ग्रामीण उद्यमी दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर

10/13/2022 11:50:51 AM

 

रांचीः केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर गुरुवार को रांची में ग्रामीण उद्यमी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम (ग्राम इंजीनियर कार्यक्रम) के दीक्षांत समारोह को कल 13 अक्टूबर को संबोधित करेंगे। दीक्षांत समारोह में कुल 165 प्रशिक्षु प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मानिर्भर भारत के विजन पर आधारित ग्रामीण उद्यमी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण युवाओं को विशिष्ट कौशल का अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। पायलट प्रोजेक्ट इस साल मई में मध्य प्रदेश के भोपाल में शुरू किया गया था और पांच राज्यों (मध्यप्रदेश के अलावा, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट) को इसमें शामिल कर लिया गया है। पहले चरण के दौरान 152 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 132 ने सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा किया और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

अगले चरण (चरण 1.2) चार राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कुल 165 उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। पांच विषयों-बिजली और सौर ऊर्जा, कृषि मशीनीकरण, ई-गवर्नेंस, प्लंबिंग और चिनाई, दोपहिया वाहनों की मरम्मत और रखरखाव में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। 

Content Writer

Diksha kanojia