"अगर जेल चला गया तो उसका करियर.......", पिता की बात सुन पसीजे Irfaan Ansari, मौत की धमकी देने वाले को मंत्री ने किया माफ
Saturday, Sep 13, 2025-09:18 AM (IST)

Irfan Ansari Death Threat: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी जयंत कुमार सिंह को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। आरोपी को उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाना क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद हुआ। आरोपी गाजीपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने औड़हिार के पास रोडवेज बस रोककर दबोच लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एमबीबीएस पास छात्र है और मेडिकल की मास्टर डिग्री की तैयारी कर रहा था। मेघालय के शिलांग में भी उसका मकान है। जब आरोपी जयंत कुमार सिंह को आज बोकारो लाया गया तो उसके पिता भी मौजूद थे। पिता ने मंत्री को फोन कर रोते हुए कहा-माननीय मंत्री जी, मेरे बेटे से बहुत बड़ी गलती हो गई वह गलत संगत में पड़ गया था। अगर जेल चला जाएगा तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा।' इन भावुक शब्दों को सुनकर डॉ. इरफान अंसारी का दिल पसीज गया। मंत्री ने कहा-भाई, पढ़ाई-लिखाई में ध्यान दो। भाजपा-आरएसएस-बजरंग दल जैसी संगठनों से दूरी बनाकर रखो। अपने माता-पिता के दर्द को समझो और जीवन में आगे बढ़ो। मैं तुम्हें माफ करता हूँ। जिस युवक ने एक दिन पहले उन्हें मौत की धमकी दी थी, उसी को डॉ. अंसारी ने माफ कर दिया।
यह कदम केवल एक मंत्री का नहीं बल्कि एक पिता की तरह मार्गदर्शन करने वाले इंसान का उदाहरण है। उनके इस फैसले से आरोपी की रिहाई का रास्ता साफ हो गया और उसका भविष्य बच गया। इसके कारण राज्य में चर्चा है कि डॉ. इरफान अंसारी का दिल सचमुच बड़ा है। उन्होंने इंसानियत को राजनीति से ऊपर रखा और नफरत को मोहब्बत में बदल दिया।