झारखंड में माओवादियों ने चिपकाए पोस्टर, इलाके में फैली दहशत

9/28/2020 4:51:41 PM

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले में माओवादियों के पोस्टर चिपकाए जाने से आस पास के गांवों में दहशत फैल गई, हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें जब्त कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

इस घटना के बारे में विश्रामपुर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि यह मामला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा है और पोस्टर में एक कथित पुलिस मुखबिर के नाम का उल्लेख करते हुए उसे सबक सिखाने की चेतावनी दी गई है। कुमार ने बताया कि यह पोस्टर हस्तलिखित है एवं इसकी लिखावट बड़ी बड़ी है और इन्हें पेड़ों में चिपकाया गया था।

कुमार ने बताया कि पोस्टर में माओवादी संगठन के नाम- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अंकित है, जो एक भूमिगत एवं प्रतिबंधित नक्सल संगठन है। कुमार ने बताया कि इस घटना के मद्देनजर पूरे थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी तरह के पोस्टर राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों, खूंटी, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह एवं चतरा आदि जिलों में चिपकाए गए थे।

Diksha kanojia