लोहरदगा में माओवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 जवान घायल

10/30/2020 5:38:33 PM

 

लोहरदगाः झारखंड के लोहरदगा जिले में शुक्रवार को माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में राज्य पुलिस के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोहरदगा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जितेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर जब सुरक्षा बल सेरेंगदाग के शाही घाट इलाके में तलाशी के लिए पहुंचे तो वहां छिपे माओवादियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसमें 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली समीप के जंगल में भाग गए।

वहीं एसडीपीओ ने बताया कि मुठभेड़ में 2 जवान उपेन्द्र सिंह और अरविंद पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए और इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि माओवादियों का नेतृत्व उनका कमांडर रविंद्र गंझू कर रहा था, जिसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही है।
 

Nitika