लोहरदगा में 1 लाख के इनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, 17 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज

6/19/2022 2:14:58 PM

 

लोहरदगाः लोहरदगा में शनिवार को भाकपा-माओवादी के एक लाख रुपए के इनामी एरिया कमांडर जतरू खेरवार उर्फ टाना खेरवार ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

लोहरदगा के पेशरार थाना अंतर्गत पुतरार गांव निवासी एक लाख रुपये के इनामी माओवादी जतरू खेरवार के विरूद्ध सेरेंगदाग, किस्को, बगड़ू, पेशरार व बिशुनपुर थानों में कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस माओवादी एरिया कमांडर के आत्मसमर्पण को नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मान रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्मसमर्पण कार्यक्रम में लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने आत्मसमर्पण नीति के तहत दी जाने वाली राशि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को दी।

मौके पर पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि नक्सली हिंसा की विचारधारा त्याग कर आत्मसमर्पण करें एवं सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति ‘नई दिशा' का लाभ उठाएं एवं समाज की मुख्यधारा से जुडें। इस अवसर पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट प्रभात कुमार संदवार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
 

Content Writer

Diksha kanojia