हजारीबाग के बरही में अवैध शराब भठ्ठियों पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में जावा महुआ व शराब नष्ट
Monday, Sep 08, 2025-10:20 AM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर 12 अवैध शराब भठ्ठियों को ध्वस्त किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई थी, जिसमें पुलिस विभाग के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल थे। यह अभियान भगहर भंडार एवं परसातरी के जंगली इलाकों में 02 जेसीबी मशीनों की मदद से चलाया गया। इस छापामारी में कुल 60,000 किलोग्राम जावा महुआ, 5,000 लीटर महुआ शराब, 500 ड्रम, 50 एल्युमिनियम के डेगचा और शराब बनाने के अन्य उपकरण नष्ट किए गए। ऐसी बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। इस संदर्भ में संबंधित थानों में मामले दर्ज कर सभी संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई की जा रही है।
छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक चन्द्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी और वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने इस कार्रवाई को माफियाओं के खिलाफ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है और कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।