Lok Sabha Elections 2024: राजद विधायक ने चतरा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी का किया ऐलान

3/21/2024 12:46:20 PM

Ranchi: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की ओर से सीट-बंटवारे की घोषणा में देरी के बीच, झारखंड के मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सत्यानंद भोक्ता ने बीते बुधवार को चतरा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।

इस दौरान भोक्ता ने कहा कि यह गठबंधन का ही फैसला है कि राजद चतरा से चुनाव लड़ेगी और पार्टी ने मुझे मैदान में उतारने का फैसला किया है। भोक्ता ने आगे कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स के जरिए लोगों के बीच पहुंचने का काम भी जारी है। भोक्ता ने जोर देकर कहा कि राजद ने गठबंधन से मांग की थी कि पार्टी को राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में से 2 सीटों चतरा और पलामू से उम्मीदवार उतारने दिया जाए। चतरा सीट फाइनल हो चुकी है। पलामू के लिए चर्चा चल रही है।

बता दें कि झारखंड में I.N.D.I गठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं हुई है। सीट बंटवारे से पहले ही राजद ने खुलकर चतरा और पलामू सीट पर अपना दावा ठोक दिया है। राज्य सरकार के उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता खुद को ही उम्मीदवार घोषित कर प्रचार में लग गए हैं।

Content Editor

Khushi