लोजपा रामविलास ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चिराग पासवान समेत ये नेता करेंगे चुनाव प्रचार
Saturday, Oct 26, 2024-06:46 PM (IST)
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के साथ पार्टी के सभी सांसद एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान समेत राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारी एनडीए समर्थित उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे और जनता से वोट की अपील करेंगे।
स्टार प्रचारकों में चिराग पासवान के अलावा सांसद अरुण भारती, सांसद वीणा देवी, सांसद राजेश वर्मा, सांसद शंभवी, मोहम्मद बेलाल खान, आदित्य विजय प्रधान, धीरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, अभिषेक राय, प्रमोद सिंह, रामजी पासवान, कपिल पासवान, उमेश तिवारी, उमेश पासवान, विद्दा किशोर उपाध्याय, मनोज राय, ज्योति राय, आशुतोष मिश्रा और कुमार सौरभ सिंह शामिल है।
बता दें कि झारखंड विधानसभा की 81 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान होना है। चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में 13 नवंबर एवं द्वितीय चरण में 20 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की है। 23 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी। ज्ञातव्य है कि झारखंड विधानसभा के 81 सीटों में एनडीए गठबंधन के तरफ बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 02 एवं लोजपा (आर) 01 सीट पर अपने- अपने उम्मीदवार उतारे हैं।