कृषि मंत्री का निर्देश- सभी किसानों के लोन खाते को आधार से करें लिंक

10/30/2020 11:35:27 AM

रांचीः झारखंड के कृषि मंत्री बादल ने किसान ऋण माफी योजना को धरातल पर उतारने के लिए राज्य में ऋण लेने वाले किसानों के बैंक खातों को अभियान चलाकर आधार एवं मोबाइल नम्बर से लिंक करने का निर्देश दिया है।

कृषि मंत्री ने नेपाल हाउस में विकास आयुक्त सहित कई विभागीय पदाधिकारियों के साथ किसान ऋण योजना को लेकर राज्यस्तरीय कमिटी की बैठक में कहा कि एक महीने के अंदर जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी किसानों के ऋणों के खातों का सत्यापन संबंधित बैंक द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

वहीं बादल ने कहा कि किसानों का जो भी डाटा बैंकों के पास है, उसे एक ही प्लेटफॉर्म पर लाना है ताकि राज्य के किसानों के लोन की सही स्थिति का आकलन किया जा सके। इसके लिए सभी बैंक एसएलबीसी के साथ समन्वय स्थापित कर एक प्लेटफॉर्म तैयार करें। साथ ही विभाग की ओर से भी आईटी विभाग के सहयोग से डाटा प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा और दोनों पोटर्ल को इंटीग्रेट किया जाएगा।

Nitika