लातेहार: रेडक्रॉस ने कोरोना से बचाव के लिए किया खाद्य सामग्री, साबुन एवं मास्क का वितरण

10/5/2020 3:47:17 PM

लातेहारः झारखंड में रेडक्रॉस सोसाइटी की लातेहार शाखा ने रविवार को चंदवा प्रखंड के कई गांवों में ग्रामीणों के बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया।

जिले के चंदवा प्रखंड के कुशुमटोली, भुईयांटोली, कुम्हारटोली समेत ग्रामीण इलाकों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए रेडक्रास की ओर से खाद्य सामग्री, साबुन एवं मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के राजेश चंद्र पाण्डेय ने सभी को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया साथ ही घर एवं आसपास में साफ सफाई रखने की अपील की।


पाण्डेय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों को जागरूक करने और मदद पहुंचाने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में रक्त के लिए परेशानी हो रही थी। इसके लिए जिले में विविध स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।

Diksha kanojia