लातेहारः माओवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों में विस्फोट, महिला की दर्दनाक मौत

1/17/2021 11:10:34 AM

 

लातेहारः झारखंड के लातेहार-गुमला सीमा पर स्थित गारू थाना क्षेत्र के ग्राम गोपखांड से दो किलोमीटर दूर स्थित पण्डरा जंगल में माओवादियों द्वारा बिछाई बारूदी सुरंगों में शनिवार को विस्फोट हो गया। इससे जंगल में पत्ता बिनने गई एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य महिलाएं घायल हो गईं जिन्हें इलाज के लिए गारू अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ भी हुई। गारु थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने बताया कि विस्फोट में झांसो देवी (34) नामक आदिवासी महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि फुलमती देवी (24), मनिता देवी (21) और रुपनी देवी (27) नाम की महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस के अनुसार गोपाखांड के एक परिवार के युवक मनीष नगेशिया की सगाई के लिए महिलाओं का समूह दोना (पत्ते की कटोरी) बनाने के लिए एक विशेष पत्ती लाने जंगल जा रहा था तभी रास्ते में माओवादियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस ने बताया कि घायल महिलाओं को गारु रेफरल अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है जहां तीनों की स्थिति चिंताजनक है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद लातेहार जिला पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। खबर भेजे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। घटना के संबंध में गांव के ही सुगनदेव उरांव ने बताया कि गांव से दो किलोमीटर दूरी पर लगभग 10 बजे अचानक गोलीबारी व विस्फोट की आवाज सुनाई दी।

आवाज सुनकर गांव के सभी लोग सहम गए। ऐसा लगा मानों मुठभेड़ हो रही हो लेकिन कोई ऐसा मामला समझ में नहीं आया। पुलिस ने बताया कि छापामारी में निकली पुलिस टीम और रविंद्र गंझू के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। लातेहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक कार्रवाई जारी थी और अनेक स्थानों से आइईडी बरामद की गई।

Diksha kanojia