Land Scam Case: ED की रेड के बाद JMM नेता अंतु तिर्की समेत गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को भेजा गया जेल

4/18/2024 11:03:29 AM

Ranchi: 8.46 एकड़ जमीन घोटाले मामले में मंगलवार को ईडी ने छापेमारी के बाद देर रात गिरफ्तार किए गए जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, मोहमद इरसाद और प्रियरंजन सहाय को ईडी की विशेष न्यायाधीश के समक्ष बीते बुधवार को पेश किया जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया है।
 
इससे पूर्व ईडी ने पूछताछ के लिए न्यायालय से इन 4 आरोपियों के लिए 7 दिनों की रिमांड मांगी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी। दरअसल, रिमांड पर लिए गए फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टरमाइंड मोहमद सद्दाम हुसैन से पूछताछ के आधार पर ईडी ने मंगलवार को जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह समेत 4 ठिकाने पर एक साथ छापामारी की थी।

बता दें कि 8.46 जमीन घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप समेत 8 लोगों को ED द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसमें से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप समेत 5 के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट तक न्यायालय में सबमिट कर चुकी है।

Content Editor

Khushi