झारखंड में चुनाव के लिए लागू साइलेंस पीरियड में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना JMM व BJP को पड़ा भारी, EC ने मांगा स्पष्टीकरण

Wednesday, Nov 20, 2024-10:35 AM (IST)

रांची: जेएमएम और भाजपा के द्वारा मंगलवार शाम अपने-अपने कार्यालय में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है। दरअसल दोनों दलों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रें साइलेंस पीरियड में किया गया जो कि वैध नही है। इसी संदर्भ में मुख्य पदाधिकारी के रविकुमार ने रांची के डीसी और एसएसपी को पत्र लिख कर बीजेपी और झामुमो द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित वीडियो क्लिप भेज जांच के आदेश दिए है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि साइलेंस पीरियड में यह वैध नहीं है। 20 नवंबर को राज्य में द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है, और चुनाव के लिए लागू साइलेंट पीरियड में बीजेपी और झामुमो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाना आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस किस कारण आयोजित की गई और इसके लिए अनुमति किन पदाधिकारियों ने प्रदान की है, इसकी जांच की जाएगी। 

बता दें कि अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 90 केस दर्ज हुए हैं। वहीं, आज दूसरे चरण का मतदान कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर हो रहा है। इनमें से 31 बूथों पर सुबह 7 बजे से 4 बजे तक वोट पड़ेंगे। अन्य पर 5 बजे तक मतदान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static