झारखंड UNICEF ने राज्य को सौंपे 800 ऑक्सीजन सांद्रक और 20 लाख मास्क

6/13/2021 11:01:16 AM

रांचीः झारखंड यूनिसेफ ने राज्य सरकार को शनिवार को तीन आरटीपीसीआर मशीनें, 20 लाख सर्जिकल मास्क, 800 ऑक्सीजन सांद्रक, 2 वाकिंग (सजल) कूलर, 1 वाकिंग (सचल) फ्रीजर, 90 आइसलाइन रेफ्रिजरेटर, 27 डीपफ्रीजर, 511 लार्ज कोल्ड चेन बॉक्स समेत कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के विभिन्न आवश्यक उपकरण सौंपे।

झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि यूनिसेफ ने यहां मुख्यमंत्री निवास पर राज्य सरकार को शनिवार को तीन आरटीपीसीआर मशीन (रिम्स-2, एमजीएम मेडिकल कॉलेज-1), 20 लाख तीन लेयर की सर्जिकल मास्क, 800 ऑक्सीजन सांद्रक, 2 वाकिंग कूलर, 1 वाकिंग फ्रीजर, 90 आइसलाइन रेफ्रिजरेटर, 27 डीपफ्रीजर, 511 लार्ज कोल्ड चेन बॉक्स समेत कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के तमाम आवश्यक उपकरण सौंपे। ये सभी उपकरण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपते हुए यूनिसेफ के राज्य प्रमुख प्रशांत दास ने कहा कि कोविड-19 के कारण राज्य में जो हालात उत्पन्न हुए हैं उससे निपटने हेतु झारखंड यूनिसेफ द्वारा राज्य सरकार को ऑक्सीजन सांद्रक प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम करने तथा बेहतर प्रबंधन के लिए यूनिसेफ द्वारा कोल्ड चेन उपकरण, आरटीपीसीआर मशीन और मास्क भी राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यूनिसेफ राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर महामारी नियंत्रण के लिए आगे भी कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम, बचाव और संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण नियंत्रण हेतु बेहतर चिकित्सा प्रबंधन सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि वैश्विक संक्रमण के इस दौर में यूनिसेफ द्वारा राज्य सरकार को आवश्यक चिकित्सा सामग्री आपूर्ति करना सराहनीय कार्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के विकास में यूनिसेफ सहित कई विभिन्न संस्थानों द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि झारखंड यूनिसेफ द्वारा दिए गए आवश्यक सामग्री से राज्य के जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने तथा कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई को जीतने में मदद मिलेगी। संक्रमित मरीजों के जीवन बचाने के लिए यूनिसेफ के द्वारा किया जा रहा यह प्रयास और सहयोग प्रशंसनीय है।'' मौके पर विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Content Writer

Diksha kanojia