चमोली आपदा में फंसे झारखंडवासियों को मिलेगी मदद, CM ने जारी किए 11 हेल्पलाइन नंबर

2/9/2021 10:54:33 AM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि चमोली आपदा में फंसे राज्यवासियों को प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी।  सोरेन ने कहा कि चमोली आपदा में फंसे राज्यवासी घबराएं नहीं। यदि किसी के परिजन प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं और उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत है तो वे श्रम विभाग के राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में प्राकृतिक आपदा के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं। इस आपदा में राज्य के श्रमिक के फंसे होने की संभावना को देखते हुए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। झारखण्ड के श्रमिक भी उत्तराखंड जैसे दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में काम के लिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कुल 11 हेल्पलाइन एवं कुछ व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किये हैं। इन नंबरों पर संदेश भेजकर आपदा में फंसे लोग सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

Content Writer

Diksha kanojia