Jharkhand News... गिरिडीह में बनेगा Co-ed इंजीनियरिंग कॉलेज, हेमंत सरकार ने दी स्वीकृति

Thursday, Aug 08, 2024-06:20 PM (IST)

गिरिडीह: गिरिडीह में अभियंता कॉलेज के निर्माण को लेकर बीते बुधवार की देर शाम न्यू समाहरणालय में महत्पूर्ण बैठक हुई। बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह भी शामिल हुए।

इस दौरान बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि राज्य सरकार ने अभियंता कॉलेज निर्माण को स्वीकृति दिया है। बैठक में कहा गया कि तीन सौ 60 छात्रों के साथ कॉलेज का निर्माण शुरू किया जाएगा। जबकि हर सत्र में बारह सौ छात्रों के कोर्स पूरा होने की बात कही गई। बैठक में कहा गया कि पचंबा के जरीडीह मौजा में शुरू किया जाएगा जिसमें बॉयज और गर्ल्स दोनों छात्रों की सुविधा उपलब्ध होगी।

बैठक में कहा गया कि मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के कोर्स पूरे कराएं जाएगें। गांडेय विधायक कल्पना और सदर विधायक सोनू ने कहा कि कॉलेज में फैकल्टी की सही व्यवस्था रहेगी और अत्याधुनिक क्लॉस रुम होगें। प्रयास होगा कि अभियंता का कोर्स करने वाले छात्रों को गिरिडीह से बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़े। वहीं, इससे पहले डीसी ने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का स्वागत बुके देकर किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static