झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र को लेकर की बैठक

2/25/2021 11:27:44 AM

रांचीः झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने आगामी बजट सत्र को लेकर बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की।

विधानसभा अध्यक्ष के साथ बैठक में मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री सह कांग्रेस नेता आलमगीर आलम, मंत्री सह राजद के नेता सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष बिरंचि नारायण, आजसू पार्टी के प्रतिनिधि लंबोदर महतो, झारखंड विकास मोर्चा (प्र) के नेता प्रदीप यादव, सीपीआई (एमएल) नेता विनोद सिंह एवं निर्दलीय सरयू राय ने भाग लिया।

महतो ने बैठक में कहा कि सभी सदस्य शून्यकाल की समय सीमा एवं शब्द की मर्यादा को ध्यान रखें ताकि सभी सदस्यों को अपने शून्यकाल का समय मिल पाए। प्रश्नकाल के सदुपयोग करने पर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर भी विचार विमर्श हुए कि लंबित ध्यानाकर्षणों के समय बढ़ा कर कार्यदिवसों के पूर्वाहन में ही रखा जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सभी दलों के नेताओं से अपेक्षा की जाती है कि प्रश्नकाल किसी भी प्रकार से बाधित नहीं हो ताकि सभी सदस्यों को अधिक से अधिक समय मिल पाए।

Content Writer

Diksha kanojia