हड़ताल पर गए पारा मेडिकल कर्मियों पर झारखंड सरकार सख्त, कार्रवाई का दिया निर्देश

8/7/2020 4:31:09 PM

 

रांचीः झारखंड सरकार ने कोरोना के विषम समय में हड़ताल पर गए अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों के प्रति कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। साथ ही राज्य सरकार ने सभी जिला उपायुक्त को निर्देश जारी कर उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने कहा कि राज्य जिला उपायुक्तों को हड़ताली कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर नई नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारा मेडिकल कर्मियों की कई मांगों पर पहले से ही विचार कर रही है लेकिन कोरोना संक्रमण के समय कर्मचारियों की हड़ताल जायज नहीं है।

वहीं, पारा मेडिकल कर्मचारियों की हड़ताल के कारण राज्य में कोरोना जांच की रफ्तार धीमी हो गई है। कोरोना संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग घटकर राज्य में तकरीबन आधी हो गई है। कई जिलों में सैंपलिंग का काम बंद हो गया है।
 

Nitika