हेमंत सोरेन का ऐलान- 26 जनवरी से BPL परिवारों को 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल

12/29/2021 4:18:00 PM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को नए साल का तोहफा दिया है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों को 25 रुपए कम करने का ऐलान किया है। वहीं 26 जनवरी से बीपीएल परिवारों को कम दाम पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध होगा।

हेमंत सोरेन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल का दाम आसमान छू रहा है। इसका सबसे अधिक असर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है। उन्होंने कहा कि एक गरीब व्यक्ति घर में बाइक रखते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण अपनी बाइक नहीं चला पा रहे थे, लेकिन अब राज्य सरकार इन गरीबों की परेशानी को काफी हद तक कम करने में जुटी है। इसी के तहत अब गरीबों को पेट्रोल में 25 रुपए प्रति लीटर की छूट दे रही है। 


वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि राशनकार्डधारी अपने स्कूटर या मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाते हैं तो उन्हें 25 रुपए प्रति लीटर की दर से राशि हम उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।

 

Content Writer

Nitika