कोरोना के चलते झारखंड सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू के सेवन पर लगाई पूर्ण रोक

6/18/2020 6:43:34 PM

रांचीः झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर पान, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट व कई अन्य पदार्थों का सेवन करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कठोर नियम लागू करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति इन सब चीजों लका सेवन करता हुए पाया गया और इन सबको खाकर थूका तो उसको 6 महीने की सजा होगी।

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि पान-मसाला, गुटखा आदि खाकर थूकने से कोरोना संक्रमन कई हद तक बढ़ जाता है। डॉ ने बताया कि इस थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी जैसे कोरोना, यक्ष्मा, इंसेफ्लाइटिस, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है।

बता दें कि सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों ने इस आदेश का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है और सभी सरकारी व गैर सरकारी परिसरों में उक्त आशय का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया उस पर कड़ी कार्रवाई करते 6 महीने की सजा होगी।
 

Edited By

Diksha kanojia