झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री पाए गए कोरोना संक्रमित, रिम्स में भर्ती

7/8/2020 11:08:33 AM

रांचीः झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उन्हें मंगलवार देर रात यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया।

रिम्स के प्रवक्ता ने बताया कि ठाकुर मंगलवार शाम संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं मंत्री के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। राज्य में मंत्रिपरिषद में कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है। इससे पूर्व झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई।

इसी के साथ संक्रमण के 164 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,018 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में दो लोगों की धनबाद में संक्रमण से मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 22 हो गई है।

Edited By

Diksha kanojia