खुशखबरीः झारखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 75.01 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

7/8/2020 2:41:34 PM

रांचीः झारखंड में दसवीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने आज दसवीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया है। वहीं इस साल 75.01 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा परिणाम घोषित किया गया। इस साल कुल 75.01 फीसदी छात्र सफल हुए है। इनमें 52 फीसदी छात्र इस साल प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं जबकि द्वितीय श्रेणी में 134928 छात्र पास हुए हैं। इसके अतिरिक्त 6 फीसदी छात्र तीसरी श्रेणी में आए हैं।

बता दें कि विद्यार्थी के द्वारा झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Nitika