जमशेदपुर में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात, Gun Point पर लूटी ज्वेलरी शॉप; CCTV में कैद पूरी वारदात

Wednesday, Sep 03, 2025-03:17 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में ज्वेलरी की दुकान पर गन प्वाइंट पर लूट होने की बड़ी वारदात सामने आई है। नकाबपोश बदमाशों ने दिन-दिहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने जिले के सोनारी थाना क्षेत्र में डिस्पेंसरी रोड पर स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। 

6 लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि6 बदमाश दुकान में आए। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दुकान से लाखों के गहने चुराए। साथ ही इस दौरान दुकान में मौजूद लोगों में दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग भी की। वहीं जब दुकान मालिक पंकज जैन ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर पिस्टल के बट से हमला कर घायल कर दिया। घायल पंकज जैन को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं लूट की वारदात को अंजाम दे चोर वहां से फरार हो गए।  पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

स्थानीय विधायक सरयू राय भी मौके पर पहुंचे

वहीं मामले संबंधी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। हालांकि चोरों द्वारा लूटे गए गहनों की कीमत की अभी जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मगर हैरानी की बात यह है की एसीबी कार्यालय से महज 10 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और सोना लूट कर  फरार हो गए। वैसे  पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराधी तक बहुत जल्द पहुंचेंगे साथ ही पूरे शहर सील कर छापेमारी की जा रही है। वही घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक सरयु राय पहुंचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static