JAC 10th Result: स्मृति कुमारी ने गिरिडीह जिले में किया टाॅप, 96% अंक लाकर मां-बाप का नाम किया रोशन
Tuesday, May 27, 2025-04:03 PM (IST)

JAC 10th Result: गिरिडीह जिले के पीटर मॉडल स्कूल की छात्रा स्मृति कुमारी ने जैक द्वारा जारी किए गए मैट्रिक रिजल्ट में 500 अंक में से 483 अंक हासिल कर कल 96% अंक लाकर जिले में टॉप स्थान प्राप्त किया है।
स्मृति के जिले में टॉप होने के कारण एक तरफ माता-पिता एवं सगे संबंधियों में खुशहाली है तो वहीं विद्यालय को स्मृति पर गर्व महसूस हो रहा है। रिजल्ट आने के बाद स्मृति ने खुद विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के शिक्षकों को पैर छूकर प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्मृति के दोस्तों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।
बताते चलें की स्मृति कुमारी के पिता एक पारा शिक्षक हैं जो यूवीएस कोयवाटांड में पदस्थापित है। स्मृति के एक भाई और दो बड़ी बहन है जो फिलहाल पॉलिटेक्निक की छात्रा है तो वही भाई भी मॉडल स्कूल पीरटांड में पढ़ाई कर रहा है। स्मृति की इस सफलता से पूरे पीरटांड में ख़ुशी का माहौल है और लोग परिजनों को बधाईया दे रहे हैं। स्मृति ने कहा कि इस सफलता के पीछे मेरे माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद है एवं आगे मैं आईआईटी में अपना कैरियर बनाना चाहती हूं।