ITDC रांची के अशोक होटल के अपने 51 प्रतिशत शेयर झारखंड को बेचेगा, MoU पर हस्ताक्षर

11/25/2020 6:17:46 PM

रांचीः भारत पर्यटक विकास निगम आईटीडीसी (इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन) झारखंड की राजधानी रांची स्थित अशोक होटल में अपने शेयर को झारखंड सरकार के झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (जेटीडीसी) को लगभग 3 करोड़, 6 लाख रुपए में बेचेगा, जिसके लिए आज यहां सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित राज्य के तमाम बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में सचिवालय में आईटीडीसी और जेटीडीसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत रांची स्थिति अशोक होटल में अपनी 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी आईटीडीसी जेटीडीसी को बेचेगा। जेटीडीसी के महाप्रबंधक आलोक प्रसाद ने बताया कि रांची के अशोक होटल के सौ प्रतिशत शेयर का मूल्य फिलहाल लगभग 6 करोड़ रुपए है, जिसके अनुसार आईटीडीसी अपने 51 प्रतिशत शेयर जेटीडीसी को लगभग 3 करोड़, 6 लाख रुपए में स्थानांतरित करेगा।

एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पर्यटन विभाग की पहल पर आईटीडीसी और जेटीडीसी के बीच होटल अशोका की 51 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर जो एमओयू हुआ है, वह एक बड़ी पहल है और इस एमओयू के माध्यम से झारखंड ने पर्यटन के क्षेत्र में पहला पड़ाव हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि बीते 20 सालों में हम कुछ कदम विकास की ओर चले तो हैं लेकिन कई ऐसे अनछूए क्षेत्र हैं, जिनकी विकास की रूपरेखा अभी तैयार करनी है, उनमें से टूरिज्म एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और राज्य में इससे रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की यह ऐतिहासिक जीत है। लगभग तीन एकड़ जमीन जिसकी संपत्ति तीन हाथों में थी, उस जमीन के स्वामित्व की दिशा में सरकार ने पहला पड़ाव हासिल किया है।

एमओयू हस्ताक्षर करने के कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि होटल अशोका में आइटीडीसी की करीब 51 फीसदी हिस्सेदारी थी जिसके स्वामित्व को लेकर जेटीडीसी और आईटीडीसी के बीच एमओयू किया गया है। इसके साथ अब इस होटल के लगभग 25 हजार शेयर झारखंड के स्वामित्व में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि होटल अशोक में कार्यरत 24 कर्मचारियों को तो इस समझौते का लाभ मिलेगा ही साथ ही शेष बची हिस्सेदारी के लिए बिहार सरकार से बातचीत जारी है और शीघ्र ही बिहार पर्यटन विकास निगम के 36.75 प्रतिशत शेयर भी खरीदने का समझौता हो जाने की संभावना है। आज के कार्यक्रम में आईटीडीसी के निदेशक पीयूष तिवारी और जेटीडीसी के निदेशक ए डोड्डे के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए तथा स्वामित्व का हस्तातंरण करने पर सहमति हुई।

Nitika