राफेल के साथ कोरोना की वैक्सीन भी आती तो अधिक खुशी होती: CM हेमंत

7/30/2020 2:52:23 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राफेल लड़ाकू विमान के आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि यदि विमान के साथ देश में कोरोना की वैक्सीन भी आती तो अधिक खुशी होती।

जानकारी के अनुसार, सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक लंबे इंतजार के बाद और बहुत संघर्षों से गुजरने के बाद आखिरकार राफेल के आगमन से राष्ट्र की सैन्य शक्ति में वृद्धि हुई है और निश्चित रूप से यह जवानों के लिए मनोबल बढ़ाना वाला है। उन्होंने कहा कि जहां तक देश की सुरक्षा की सवाल है तो यह एक बड़ी उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि वर्तमान समय में मुझे लगता है कि कोरोना वायरस वैक्सीन की अधिक आवश्यकता है और यदि लड़ाकू विमान के साथ वैक्सीन भी आती तो खुशियां दुगुनी हो जाती। हालांकि, देश इस उपलब्धि काफी संतुष्ट हैं और अब हम सभी कोरोना पर भी जीत हासिल करेंगे।'' सतीश सूरज

Edited By

Diksha kanojia