स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर इरफान अंसारी ने CM हेमंत का जताया आभार, कहा- लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना लक्ष्य

Saturday, Dec 07, 2024-12:07 PM (IST)

रांची: स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद इरफान अंसारी ने राहुल गांधी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुझे स्वास्थ्य की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है इसके लिए उनका धन्यवाद।

इरफान अंसारी ने कहा कि वह पेशे से डॉक्टर हैं, इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुभव और डिग्री को देखते हुए उन्हें इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। अंसारी ने कहा कि वह राज्य की जनता को यकीन दिलाते है कि वह एक बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था देंगे। वह स्वास्थ्य की गारंटी देते है कि इसे वे जन -जन तक पहुंचाएंगे। अंसारी ने कहा कि आए दिन स्वास्थ्य के अभाव में जो लोग मारे जाते हैं उनका इलाज वह कराएंगे। इरफान अंसारी ने कहा कि वह 24x7 जिले में बड़ा हॉस्पिटल खोलने जा रहे हैं। सभी डॉक्टर को जिले में रखने की व्यवस्था की जाएगी और एम्बुलेंस और बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था कर मरीजों को गांवों और प्रखंडों से जिले में लाकर इलाज किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाने की चर्चा थी, जबकि वे स्वास्थ्य विभाग चाहते थे और इसे लेकर उनकी नाराजगी की भी खबरें आ रही थी। इस संबंध में पूछे जाने पर अंसारी ने कहा कि नाराजगी की कहीं कोई बात नहीं है। वे टेक्निकल व्यक्ति नहीं हैं, जबकि ग्रामीण विकास विभाग में टेक्निकल बैकग्राउंड या दक्षता वाले लोग ज्यादा बेहतर कर पाएंगे। उन्होंने यही बात नेतृत्व के समक्ष रखी थी और उन्हें खुशी है कि उनका आग्रह माना गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static