चतरा में चला सघन मास्क जांच अभियान, दुकानदारों का कटा चालान

4/17/2021 12:20:26 PM

 

चतराः झारखंड में कोरोना से जारी जंग के बीच चतरा शहर में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सघन मास्क जांच अभियान चलाया। उपायुक्त दिव्यांशु झा एवं पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम जिले के नगर परिषद क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके में सघन मास्क जांच एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्ण अनुपालन के लिए अभियान चलाया गया।

इस दौरान लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार के जारी सभी निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करने की अपील की गई। इस दौरान मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे कई दुकानदारों और लोगों को जुर्माना भी किया गया। पुराना पेट्रोल पंप के समीप स्थित फेमस मेडिकल नामक दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं पाए जाने एवं मास्क इस्तेमाल नहीं करने को लेकर उक्त दुकान को सील कर दिया गया।

इसके साथ ही अन्य दुकानदारों तथा लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन आवश्य करें ताकि जिले को कोरोना माहमारी से पूर्णतया सुरक्षित रखा जा सके। 

Content Writer

Diksha kanojia