CSR के तहत आने वाले संस्थान एवं उद्योग भी कोरोना के खिलाफ निभाएं अपनी भूमिका: हेमंत सोरेन

12/16/2020 5:15:52 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत आने वाले अन्य संस्थान एवं उद्योग भी कोरोना के खिलाफ अपनी भूमिका निभाएं।

सोरेन ने गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं एसडीएमए के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत आने वाले अन्य संस्थान एवं उद्योग भी कोरोना के खिलाफ अपनी भूमिका निभाएं ताकि वैश्विक महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई को अधिक मजबूती से लड़ा जा सके। ]इस दौरान मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि सेंट्रल कोल्ड फील्ड द्वारा कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए सीएसआर फंड के तहत 20 करोड़ रुपए उपलब्ध कराया गया है।

​​​​​​​समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अक्टूबर में निर्गत आदेश के तहत प्रतिबंधित गतिविधियां यथा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सिनेमा घर खोलने एवं समारोह, धार्मिक आयोजन, मेला, पार्क में जुटने वाले लोगों संख्या को लेकर अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Diksha kanojia