हजारीबाग के अस्पताल में इलाज के लिए आए मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

5/14/2023 5:39:32 PM

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए मासूम की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- सरयू राय का आरोप- जमशेदपुर BJP के महानगर अध्यक्ष की दबंगई से रुका पेयजल परियोजना का कार्य
ये भी पढ़ें- महिला सिपाही ने की खुदकुशी... 1 साल पहले हुई थी शादी, मरने से पहले पति को फोन लगाकर कहा ये...

इलाज के लिए आए मासूम की मौत
मामला जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का है। जानकारी के मुताबिक 11 महीने का मासूम बच्चा 2-3 दिन से बीमार था। ज्यादा हालत खराब होने के बाद परिजन उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। ओपीडी में एंट्री कराने के बाद बच्चा वार्ड में जाने के लिए परिजन सीढ़ी पर चढ़ रहे थे कि सीढ़ी पर ही बच्चे की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में BJP को मिली हार पर बोले राजद डॉ मनोज कुमार, भाजपा की उल्टी गिनती हो गई शुरू
ये भी पढ़ें- झारखंड में Air के बाद अब नौका एम्बुलेंस की होगी शुरुआत, गंगा नदी के पास रहने वाले लोगों को मिलेगा लाभ

परिजनों ने नर्स पर लगाया आरोप

परिजनों का कहना है कि अगर पहुंचते ही बच्चे का इलाज शुरू हो गया होता तो बच्चे की मौत न होती। परिजनों ने नर्स पर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अगर नर्स नजरअंदाज नहीं करती तो बच्चा बच जाता। वहीं, परिजनों ने नर्स पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Content Editor

Khushi