झारखंड के इस गांव में नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, नहीं मिल रहा है नल जल योजना का लाभ

4/7/2024 3:55:06 PM

Jamshedpur: जमशेदपुर (Jamshedpur) के पटमदा प्रखंड का बांस डीह ग्राम में सबर जनजाति के लोग गांव में जलनल व्यवस्था फेल होने पर मजबूरन कीटाणु युक्त नाले से पानी लाकर पीने पर मजबूर है जो अपने हंडिया और बाल्टी में गांव के नाले में गड्ढा कर पानी निकाल एक गमछे से छान कर उसे अपने घर ले जाते हैं।



ग्रामीण पीने के काम से लेकर अन्य नित्य कर्म में नाले के पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इस ग्राम में सबर परिवारों की संख्या लगभग 25 से 30 है जो आज इतने मजबूर है कि नाले के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर है। ग्रामीण बताते हैं कि अगर इस नाले का पानी नहीं पिएंगे तो क्या पिएंगे। कैसे अपनी प्यास बुझाएंगे।



ग्रामीण बताते हैं कि "उनके गांव का नल जल योजना फेल पड़ा है। अगर बीमारी होता है तो हो"। ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी है साहब अब यह सभी का नसीब बनता जा रहा है। अगर सरकार शुद्ध जल की व्यवस्था कर दे क्या जरूरत है यहां से पानी पीने का। 

Content Editor

Khushi