राज्यसभा चुनाव: नामांकन पत्रों की जांच में दोनों उम्मीदवारों का पर्चा सही, निर्विरोध निर्वाचन तय

6/2/2022 11:58:34 AM

रांचीः झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया इसलिए इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह विधानसभा के प्रभारी सचिव सैय्यद जावेद हैदर ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी।

नामांकन जांच के क्रम में भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू और झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी महुआ माजी का नामांकन पत्र सही पाया गया। उन्होंने बताया कि 3 जून को दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए 3 जून को दोपहर तीन बजे नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग की सहमति के बाद दोनों ही प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाएगी।

साथ ही निर्वाची पदाधिकारी भी आदित्य साहू और महुआ माजी को प्रमाण पत्र सौंपेंगे। वहीं राज्यसभा की दो सीटों के लिए सिर्फ दो नामांकन दाखिल होने के कारण अब 10 जून को वोटिंग की जरुरत नहीं होगी, इसे लेकर दोनों ही गठबंधन दल के नेताओं में राहत हैं।

Content Writer

Diksha kanojia