चिलचिलाती धूप में छोटे बच्चों की स्कूल बसों को एंबुलेंस की तरह मिले रास्ताः हेमंत सोरेन

4/23/2022 2:25:54 PM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप में छोटे बच्चों की स्कूल बसों को एंबुलेंस की तरह रास्ता दिया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने एक विद्यालय के कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘‘इस समय गर्मी बहुत बढ़ रही है। ऐसे में स्कूल बसों को एंबुलेंस की तरह रास्ता मिले ताकि छोटे बच्चों को जल्दी घर पहुंचने में सुविधा हो।'' उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सरकार निर्णय लेगी। हालांकि अब तक स्कूलों के खुले रहने और बसों के संचालन पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम लोगों ने दो वर्ष तक कठिन दौर देखा है। दो वर्ष की कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे। आम लोगों को भी इस विषय पर विचार कर स्कूल बसों को रास्ता देने का प्रयास करना चाहिए।'' मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ‘‘शिक्षा को लेकर मेरी चिंता बनी रहती है। राज्य की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। झारखण्ड के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों में एक है।''

Content Writer

Diksha kanojia