धनबाद में खौफनाक वारदात! पति की हत्या कर घर के अंदर जमीन में दफनाया था शव, फिर ऐसे हुआ खुलासा.....

Saturday, Sep 06, 2025-11:08 AM (IST)

Jharkhand Murder News: झारखंड के धनबाद जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कई दिनों से लापता शख्स का शव उसके घर से बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतक शख्स की पत्नी को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयटांड़ गांव की है। मृतक शख्स की पहचान सुरेश हांसदा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुरेश हांसदा पिछले कुछ दिनों से लापता था। वहीं जब आस-पड़ोस वाले और रिश्तेदार सुरेश हांसदा के बारे में पूछते तो उसकी पत्नी सूरजी देवी कोई न कोई बात बनाकर मामले को दबाती रही। वहीं शुक्रवार को सुरेश हांसदा को मिलने उसका कोई रिश्तेदार आया तो पत्नी सूरजी देवी फिर बहाना बनाने लगी। तभी रिश्तेदार की नजर एक ताला लगे कमरे पर पड़ी जिससे उसको शक हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

इधर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कमरे का ताला खुलवाकर जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जमीन की खुदाई कर शव बरामदगी की कार्रवाई शुरू की। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मंजर देख लोगों की रूह कांप गई। बताया जा रहा है कि पूछताछ में पत्नी ने स्वीकार किया कि अपने पति की यातनाओं से तंग आकर उसने उसकी हत्या कर शव घर में दफना दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद ही वास्तविक खुलासा हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static