चतरा में अवैध कोयला लदा ट्रक बरामद, पुलिस ने 4 तस्करों को भी किया गिरफ्तार

6/14/2022 3:00:07 PM

चतराः झारखंड में चतरा जिले में कोयला चोरी और अवैध तस्करी के विरूद्ध अभियान में अवैध कोयले से लदे ट्रक के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चोरी का अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (टंडवा) शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना की स्पेशल टीम ने यह कारर्वाई की हैं। भेलवागढ़ा-ठेठांगी जंगल से रात के अंधेरे में चोरी का कोयला लाद रहे ट्रक को जप्त किया गया है। सूत्रों ने बताया कि मौके से अवैध कोयला तस्करी की रेकी कर रहे तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार टस्करों के द्वारा बाईक एवं साईिकल से जंगल में अवैध तरीके से चोरी का कोयला एकत्रित कर ट्रक में लोड किया जा रहा था।

मौके से करीब 26 टन अवैध कोयला जप्त किया गया हैं। इसके अलावे कोयला तस्करी के रेकी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार और तस्करों के पास से विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाईल फोन बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार सभी तस्कर चतरा और हजारीबाग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

Content Writer

Diksha kanojia