कोयला, बालू की अवैध तस्करी नहीं रुकी तो स्थानीय पुलिस अधिकारी पर होगी कार्रवाईः नीरज सिन्हा

5/21/2022 11:07:42 AM

 

रांचीः झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने शुक्रवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कोयला, बालू अथवा पत्थर का अवैध खनन अथवा तस्करी नहीं होनी चाहिए, अन्यथा जिसके क्षेत्र में ऐसा होगा वहां के स्थानीय अधिकारी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

सिन्हा ने राज्य के सभी पुलिस महानिरीक्षकों , पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की जिसमें उक्त आशय के निर्देश दिये। उन्होंने कहा, ‘‘कोयला, बालू तथा पत्थर के खनन एवं तस्करी और अन्य अवैध कार्य पर प्रत्येक जिले में सख्ती से अंकुश लगाया जाए।''

पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हुए महानिदेशक ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में यदि कोई शिकायत मिलती है तो स्थानीय अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।'' पुलिस प्रमुख ने साइबर अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर भी चिंता जताई और कहा कि साइबर कांडों के अनुसंधान हेतु जिला स्तर पर विशेष टीम गठित कर लंबित इसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जाये।

Content Writer

Diksha kanojia