भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार IAS छवि रंजन की बढ़ी मुश्किलें, ED की अदालत ने 4 दिन और बढ़ाई रिमांड

5/13/2023 11:01:00 AM

रांची: गिरफ्तार आईएएस छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार झारखंड के 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी छवि रंजन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें- सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का जवान घायल
ये भी पढ़ें- OMG: राज्यपाल के सुरक्षाकर्मी की पिस्टल से दुर्घटनावश चली गोली, अन्य सुरक्षाकर्मी घायल

छवि रंजन की 4 दिनों के लिए बढ़ी रिमांड

प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत के न्यायाधीश दिनेश राय ने रांची के उपायुक्त रह चुके छवि रंजन की ईडी ने रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ा दी है। जांच एजेंसी ने विशेष अदालत से 6 दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। एजेंसी ने अदालत को बताया कि छवि सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं लिहाजा उन्हें कम से कम 6 दिनों के लिए और हिरासत में रखना होगा। विशेष अदालत के आदेश के बाद अब छवि रंजन 16 मई तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।

ये भी पढ़ें-​​​​​​​ झारखंड में मक्खियों का आतंक...1000 गांव के लोग परेशान, डर से चेहरे पर मच्छरदानी लगाकर घूम रहे ग्रामीण
ये भी पढ़ें-​​​​​​​ IAS पूजा सिंघल की बढ़ी मुश्किलें, ED ने की 82 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त

सरकार ने 6 मई को कर दिया था निलंबित 

उल्लेखनीय है कि सेना की जमीन फर्जी ढंग से रजिस्ट्री करवाने समेत भ्रष्टाचार के तमाम मामलों में जांच एजेंसी ने 4 मई को छवि रंजन को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद छवि रंजन को झारखंड सरकार ने उनके पद से 6 मई को निलंबित कर दिया था। 

Content Editor

Khushi